Uncategorized

कर्मचारियों के दबाव में तुरन्त होगा वनविभाग में 400 पदों पर विनियमितीकरण


लखनऊ। वनविभाग उप्र में 400 पद रिक्त हैं, अधिकारी विनियमितीकरण नही कर रहें हैं। विरोध में फेडरेशन आफ फॉरेस्ट एसोसिएशन उप्र व दैनिक वेतन न्यूनतम वेतन कर्मचारी संघ के तत्वाधान में कर्मचारियों ने बुधवार 11 अगस्त को परिसर में धरना प्रदर्शन किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र के महामंत्री अतुल मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग के विभागाध्यक्ष सुनील पांडे ने कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल की बात सुनी और उन्हें एक माह के भीतर रिक्त 400 पदों पर विनियमितीकरण किए जाने का आश्वासन दिया।


फेडरेशन आफ फॉरेस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नफीस खान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सचिव डॉ पी के सिंह फेडरेशन के महासचिव आशीष पांडे द्वारा बताया गया कि यदि विभाग द्वारा एक माह के भीतर विनियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की जाती है तो पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक-न्यूनतम वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामजतन यादव तथा संचालन रफी उल्लाह द्वारा किया गया दोनों नेताओं द्वारा प्रदेश से आए हुए हजारों कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए आने वाले समय में लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आवाहन किया गया ।

Related Articles

Back to top button