Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजराजनीति

अफसर ने ईवीएम स्ट्रांग रूम में घुसने का प्रयास किया, अखिलेश ने सपा प्रत्याशियों को किया अलर्ट

लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने लखनऊ में बने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने के प्रयास का एक अधिकारी पर आरोप लगाया है। इस मामले में अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से सभी जगह के ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ाने की बात कही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है।

स्ट्रांग रूम के ताले को तोड़ने का आरोप
सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें। जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं! दरअसल, समाजवादी पार्टी ने मंगलवार यानी 28 फरवरी को लखनऊ में बने स्ट्रांग रूम के ताले को तोड़ने का आरोप लगाया। आरोप में कहा गया है कि एक एसडीएम स्तर के अधिकारी की गाड़ी से प्लास, पेंचकस, कपड़ा व लाख (जिससे मुहर लगती है) आदि बरामद हुआ है। वह अंबेडकर पार्क में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचे हुए थे। इसके बाद सपाइयों ने आरोप लगाते हुए मामले को चर्चा में ला दिया। पुलिस भी मौके पर दिखी। इस संबंध में एक वीडियो शबीना खान नाम की एक सपा कार्यकर्ता के फेसबुक पेज पर वायरल हो गया।

Related Articles

Back to top button