मोदी सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों की फिक्र नहीं : पवन खेड़ा

लखनऊ। यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं, इनमें 1,173 लोग केवल उत्तर प्रदेश से हैं। भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत के लोग पोलैंड के बॉर्डर पर जाएं, वहां से भारत आने की व्यवस्था की जा रही है। जब लोग पोलैंड के बॉर्डर पर पहुंचे, तो दूतावास में फोन उठना ही बंद हो गया। जिस सरकार को अपने बच्चों और नागरिकों की फ्रिक न हो, वह विश्व गुरु बनने का सपना देख रहा हो, यह कितना हास्यपद हो। केन्द्र सरकार पर यह आरोप,उप्र कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कही।
दावे झूठे और आंकड़े किताबी है
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार के दावे झूठे और आंकड़े किताबी है। प्रदेशवासी भूले नहीं हैं, गोरखपुर में आॅक्सीजन सप्लाई बंद होने से सैकड़ों बच्चों की मौत भूल जाए? माँ गंगा में हजारों लाशें भूल जाए? क्या प्रवासियों का हजारों किलोमीटर का वो पैदल सफर भूल जाए जो आपकी नासमझी की वजह से मजबूरन तय करना पड़ा? या काशी विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न का विरोध करती बच्चियों पर बरसाई गई लाठियाँ भूल जाए। पवन खेड़ा ने कहा कि वाराणसी में जिन गलियों में 12 भैरव मंदिर हैं या जिन गलियों में 9 दुर्गा मंदिर स्थित हैं, उन गलियों का भी चौड़ीकरण कर आध्यात्मिक विरासत के साथ खिलवाड़ करने की योजना है? उन्होंने कहा कि 2022 आ गया है। किसान की आय दुगुनी होना तो भूल जाइए, लागत चौगुना हो गई है। छुट्टा सांड की समस्या इतनी गम्भीर है, किसानों को आपने खाद की लाइनों में लगवा दिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कानपुर के व्यापारी की गोरखपुर में पुलिस के हाथों हत्या की गई? उन्होंने कहा कि नौजवानों के मस्तिष्क में जो नफरत बोई जा रही है, क्या आने वाली पीढ़ियाँ आपको माफ कर पाएँगी? पत्रकारवार्ता में कांग्रेस मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव, प्रिंट मीडिया संयोजक अशोक सिंह, डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, आसिफ रिजवी रिंकू, प्रियंका गुप्ता, संजय सिंह, सचिन रावत, प्रदीप सिंह, रफत फातिमा समेत कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।