उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

दांतों को बचाना है तो दंत रोग का तत्काल इलाज ले : डॉ.आशीष खरे

लखनऊ। किसी भी दंत रोग के उपचार में देरी से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया की वृद्धि हो सकती है, जो दांतों की सड़न पैदा कर सकता है। यह जानकारी रविवार को दंत जागरूकता एवं निशुल्क जांच शिविर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डॉ. आशीष खरे ने कही।

खाने के पैटर्न और खाने के विकल्पों के बारे में बताया

ग्रीनवुड अपार्टमेंट,गोमतीनगर में आयोजित शिविर में डॉ.खरे ने बताया कि दंत रोग के उपचार में उपाय किए जाने चाहिए और स्वस्थ मौखिक देखभाल की आदतों को अपनाने पर जोर दिया गया। शिविर में मुख्य प्रवक्ता डॉ. अरविन्दर सिंह के अलावा डॉ. रमेश भारती ने कहा कि शिविर आयोजित करना एक सम्मान है । डॉ. वी के सिंह ने कहा, आईडीए द्वारा समाज में जागरूकता के संचालन करना सराहनीय कार्य है। निश्चित रूप से यह पहल एक स्वस्थ और जागरूक समाज के सतत विकास में शामिल होगा। शिविर में 9 डॉक्टर मौजूद रहे, सभी ने टीकाकरण के बाद मौखिक स्वास्थ्य जटिलताओं पर एक सर्वेक्षण, आम दंत समस्याओं, बीमारियों, विशेष रूप से दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारियों और रोकथाम के उपायों की जानकारी दी। उन्हें खाने के पैटर्न और खाने के विकल्पों के बारे में बताया गया जो शायद दाँत क्षय का कारण बन सकता है। शिविर में रक्त ग्लूकोज और कोलेस्ट्रॉल के लिए नि: शुल्क रक्त नमूनाकरण किया गया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष लखनऊ शाखा डॉ मोहित सेठ और सचिव डॉ राजीव कुमार सिंह के अलावा डॉ सुप्रतिम त्रिपाठी ,समेत 9 डॉक्टर मौजूद रहें। शिविर में लगभग 150 स्थानीय लोग लाभान्वित हुए

Related Articles

Back to top button