संक्रमण दर कम होते ही, पीजीआई ने शुरु की ट्रामा सेंटर चलाने की तैयारी
कोरोना संक्रमित मरीजों को मुख्य अस्पताल में किया गया शिफ्ट
लखनऊ। शीघ्र ही पीजीआई का बहुप्रतीक्षित अपेक्स ट्रामा सेंटर दुबारा शुरु होगा और सड़क दुर्घटना आदि में घायलों को तत्काल प्रभाव से बेहतर इलाज उपलब्ध होना शुरु हो जायेगा। इसके लिए उक्त बिल्डिंग में संचालित राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती चार मरीजों को, पुरानी बिल्डिंग में कोविड वार्ड में शिफ्ट कर, बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। अधिकारियों की माने तो अगले सप्ताह में पीजीआइ का ट्रामा सेंटर शुरु हो जायेगा और मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी।
अगले हफ्ते से ट्रामा सेंटर काम करना शुरू कर देगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को राजधानी कोविड अस्पताल पीजीआई में भर्ती मरीजों को पुरानी बिल्डिंग के कोविड वार्ड में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। साथ ही ट्रामा सेंटर शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से ट्रामा सेंटर काम करना शुरू कर देगा। इसके पहले दोनो लहरो में ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया गया था। जिसके कारण ट्रामा से संबंधित इलाज रुक गया था फिलहाल वहां पर केवल 4 मरीज रह गए थे जिन्हें पीजीआइ अस्पताल में स्थित 72 बेड मैं ट्रांसफर कर दिया गया है।