उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

आगामी चुनाव में कर्मचारी व शिक्षक ड्यूटी नही करेंगे, स्थगित हो चुनाव : वीपी मिश्र

लखनऊ। दूसरी लहर में पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की होने वाली मौतों से भयभीत इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने तीसरी लहर के मददेनजर आगामी विधानसभा चुनाव स्थगित करने की मांग उठाई है। क्योंकि बीते पंचायत चुनाव की याद कर कोई कर्मचारी व शिक्षक चुनाव ड्यूटी करने को तैयार नही है। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मित्र व महामंत्री प्रेमचंद्र ने श्ुाक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर मांग की है कि बढ़ती महामारी को देखते हुए पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव को फिलहाल स्थगित करने का आग्रह किया है।

पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वालों में सैकड़ों कर्मचारी अपनी जान गवा बैठे थे

अतुल मिश्रा

श्री मिश्र ने चुनाव आयोग कोई स्मरण कराया है कि विगत वर्ष में जिला पंचायतों के चुनाव में सैकड़ों कर्मचारियों एवं शिक्षक चुनाव ड्यूटी करते हुए अपनी जान गवा चुके हैं। चुनाव प्रचार एवं वोट देने में सैकड़ों लोग संक्रमित होने के बाद काल कवालीत हो गए थे। जिनके तमाम परिवार अनाथ हो गये थे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा एवं सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वालों में सैकड़ों कर्मचारी अपनी जान गवा बैठे थे और हजारों लोग बीमारी के चपेट में आ गए थे। इसलिए बढ़ती बीमारी को देखते हुए विधानसभा चुनाव को स्थगित किया जाना आवश्यक है। इसके लिए चुनाव आयोग गंभीरता से विचार कर निर्णय करें ।

Related Articles

Back to top button