दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला आज से, जांच व इलाज मुफ्त
लखनऊ। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार व शुक्रवार को नाका हिंडोला स्थित डीएवी कॉलेज परिसर में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा। मेला, सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न पद्धतियों के 20 से अधिक विभागों के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे और सभी लोग संबन्धित बीमारियों की जांच व इलाज निश्ुाल्क प्राप्त कर सकेंगे।
आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी
अटल स्वास्थ्य मेले में ऐलोपैथिक के अतिरिक्त आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। उक्त जानकारी देते हुए सांसद राजनाथ के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि मेला का आयोजन में सांसद राजनाथ सिंह एवं मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के आर्थिक सहयोग से संपन्न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व लखनऊ में पहली बार अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन नीरज सिंह एवं नगर अध्यक्ष भाजपा के द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित किया गया था ।
सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी
सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि अटल स्वास्थ्य मेला में केजीएमयू ,पीजीआई, लोहिया संस्थान आदि उच्च चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ 50 से अधिक निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम तथा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवार कल्याण और दिव्यांग कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, मानसिक रोग, परिवार कल्याण आदि द्वारा सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी।