अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशराजनीति

चार्जशीट में आशीष मिश्र मुख्य अपराधी, बर्खास्त हो अजय मिश्र टेनी : अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में लखीमपुर खीरी ंिहंसा मामले की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें बताया गया है कि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी का पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू घटनास्थल पर मौजूद था और मुख्य आरोपी है। अब सबकुछ उजागर हो चुका है, अब तो अजय मिश्र को मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिये, पीएम मोदी को और कितने साक्ष्य चाहिये, घटनाक्रम के मुख्य आरोपी की पहचान के लिये। बर्खास्तगी की मांग सोमवार को उप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की है।

अजय मिश्र टेनी 120 बी के आरोपी हैं
प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने कहा कि आशीष मिश्रा उर्फ मोनू के मुख्य आरोपी के साथ ही चार्जशीट में अजय मिश्र टेनी के रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस ने साक्ष्य मिटाने के अपराध का दोषी माना है। उन्होंने कहा कि अजय मिश्र टेनी 120 बी के आरोपी हैं। एफआईआर में उनका नाम था एसआईटी यह बताएं कि कितनी बार उन्हें जांच के लिए बुलाया गया। एफआईआर में नाम होने के बावजूद चार्जशीट से गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम क्यों हटाया गया। इससे पद पर रहते हुए जांच भटकाने का भी संन्देह पैदा होता है। पूरी भाजपा सरकार रक्षक के पद रहते हुए भी भक्षक के साथ खड़ी नजर आ रही है। श्री लल्लू ने कहा कि इतनी बड़ी घटना बिना गृह राज्यमंत्री के इशारे के संभव ही नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह को उप्र में दूरबीन से अपराधी और अपराध नहीं दिख रहे थे। अगर अब भी अपराधी नही दिखाई दिया तो कांग्रेस पार्टी दूरबीन मुहैया कराये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, प्रियंका गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, संजय सिंह, सचिन रावत, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button