अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजराजनीतिलाइफस्टाइल

अखिलेश यूपी में गुंडागर्दी और माफियाराज लौटाने का सपना देख रहे हैं : स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ। सपा के शहजादे कहते हैं कि ठोको ताल, पहचान हमारी टोपी लाल, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आज बच्चा-बच्चा जानता है कि लाल टोपी वाला आदमी गुण्डा होता है। सपा शासन के कानून-व्यवस्था की दुर्दशा की बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 से पहले महिलाओं के साथ बदसलूकी होती थी और सपा के मुखिया कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है। जबकि आज योगी सरकार में यदि कोई बहन-बेटियों से बदसलूकी करता है तो वह सीधे जेल के अंदर जाता है या जमीन के अंदर।

अटल विहारी बाजपेई की प्रतिमा का अनावरण

सीतापुर में अटल चौक पर रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अंतिम सांस तक दलित, शोषित, वंचित समाज के लिए कार्य किया। अटल,देश की एक धरोहर थे और अटल के विचारों के कारण ही भाजपा आज शीर्ष पर पहुंची है। कहा कि अटल बिहारी बाजपेई इस देश की मिट्टी की आत्मा में बसते हैं और मेरे जैसे कार्यकतार्ओं ने उनसे बहुत कुछ सीखा है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से इस देश ने वह दिन देखा है जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे। जब हमलोग धारा 370 हटाने के वादे को मैनिफेस्टो में लिखते थे तो सपा-कॉंग्रेस के लोग हंसते थे। लेकिन एक ही झटके में मोदी ने धारा 370 को इतिहास बना दिया। श्री सिंह ने दोहराया कि मोदी हैं, तो मुमकिन है और 370 ही क्या, काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार, ऐतिहासिक राममंदिर का निर्माण, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि, लोगों के यहां मुफ्त में अनाज देना, पीएम फसल बीमा दिया। मैं क्या-क्या गिनाऊँ कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी मिलकर देश और प्रदेश का भाग्य बदल रहे हैं

Related Articles

Back to top button