उत्तर प्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी .एसो. के निर्विरोध अध्यक्ष बने आनन्द सिंह व मंत्री प्रद्युम्न सिंह

लखनऊ। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सक्रिय, डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन, उप्र का नया अध्यक्ष लोकबन्धु संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत आनन्द सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। साथ ही बलरामपुर अस्पताल के प्रद्युम्न सिंह, नये मंत्री हो गये हैं।

संगठन मांगों को प्रमुखता से दूर करायेगा

बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार को, चुनाव अधिकारी, निवर्तमान प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिवजी कुशवाहा के नेतृत्व में संपन्न चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलरामपुर अस्पताल की श्रीमती सुनीता सचान, उपाध्यक्ष पीएचसी हरौनी के पीवी उपाध्याय, संगठन मंत्री सिविल अस्पताल के पीसी कुमार, संयुक्त मंत्री बलरामपुर अस्पताल के वीपी चौधरी, कोषाध्यक्ष पीएसी 32 बटालियन के नीरज व संप्रेक्षक इंटौजा सीएचसी के काजी जफर हुसैन को चुना गया है। नवचयनित अध्यक्ष आनन्द सिंह ने, कहा कि फार्मासिस्टों ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मै पूरी कार्यकारिणी के साथ पूरा करने का प्रयास करुंगा। फार्मासिस्टों की तमाम मांगे हैं जिन्हें शासनादेश नजर अंदाज करता है, संगठन उन्ही मांगों को प्रमुखता से दूर करायेगा ताकि फार्मासिस्टों की समस्त समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने बताया कि पूर्व में मुझे, संवर्ग के लोगों ने निर्विरोध प्रतिनिधित्व दिया है।

Related Articles

Back to top button