उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

1020 गांवों में शिविर लगाने को निकल पडे 450 डाक्टर व मेडिकोज

गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा को मंत्री ब्रजेश पाठक ने दिखाई झण्डी

लखनऊ। गरीब, पिछड़े और जटिलता की वजह से चिकित्सा सेवाओं से वंचित रहने वालों को 25 व 26 दिसंबर को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के लिए कुल 600 चिकित्सक, मेडिकोज व पैरामेडिकल लखनऊ से निकल चुके हैं। यह मेडिकोज, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेश अवध प्रांत के तत्वावधान में गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा बैनर तले भारत नेपाल सीमा स्थिति प्रस्तावित 1020 गांवों में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगायेंगे औरे मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करेंगे। इस गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा को शुक्रवार को सुबह कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रशान्त भाटिया , डॉ. एम.एल.बी.भट्ट , डॉ.जीपी सिह,डॉ.सन्दीप तिवारी ,डॉ.पूरन चंद्र , डॉ.सुमित रूंगटा ,डॉ.गर्ग ,डॉ.अनूप वर्मा मौजूद रहे।

भारत नेपाल सीमा स्थिति गांवों में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगायेंगे

अटल बिहारी कन्वेशन सेन्टर, केजीएमयू में गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा अंतर्गत टीमों को रवाना करने से पूर्व एन.एम.ओ. अवध प्रान्त के सचिव प्रभात डॉ.केवल अरोरा, डॉ. निधीश कुमार , डॉ. कपिल एवं डॉ. अल्का ने सम्बोधित करते हुए बताया कि सभी जरूरतमंदों तक खासकर सुविधाओं से वंचित लोगों उनकी पास पहुंच कर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करना ही, अटल बिहारी बाजपेई को सच्ची श्रद्धांजलि है। क्योंकि उनके दिल व दिमाग में सदैव प्रत्येक भारतीय के स्वास्थ्य की चिंता बसती थी।

वर्ष 2019 से यह सेवा पूरे देश में चार यात्राओं से शुरु की गई

डॉ.संदीप तिवारी

डॉ.संदीप तिवारी ने बताया कि नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन द्वारा वर्ष 2019 से यह सेवा पूरे देश में चार यात्राओं से शुरु की गई थी। जिसमें नार्थ में धनवन्तरी सेवा यात्रा, साऊथ में रिऋी अगस्त सेवा यात्रा, जम्मू में रिऋी कश्यप सेवा यात्रा संचालित होती हैं। जिसमें चिकित्सक के साथ चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त करने वाले मेडिकोज भी शामिल होते हैं। उप्र में यह यात्रा गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा के नाम से संचालित की जाती है। बीते वर्ष महामारी की वजह से बाधित थी। उसी क्रम में इस वर्ष यात्रा को रवाना कर दिया गया है। इस यात्रा में प्रदेश के 31 मेडिकल कालेज के 450 मेडिकोज,व पैरा मेडिकल कर्मचारी व 150 अन्य संगठनों के कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रहें हैं। ये शिविर यूपी, बिहार,उत्तराखंड व पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती गांवों में लगाये जायेंगे। शिविर का सामापन 27 सितंबर को मेगा शिविर के साथ संपन्न होगा। डॉ.तिवारी ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविरों का अधिकारिक , वर्चुअली उदÞ्घाटन मुख्यमंत्री योगी अथवा राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा भारत माता के पूजन कार्यक्रम के साथ 25 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button