अगर 16 दिसंबर तक शासनादेश जारी नही होता है तो केजीएमयू में 17 से हड़ताल
लखनऊ। शासन व प्रशासन के कई आश्वासनों के बाद भी, कर्मचारियों की मांग न पूरी होने से नाराज केजीएमयू कर्मचारी परिषद ने 17 दिसम्बर से कार्य बहिस्कार का ऐलान कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने कहा कि वर्ष 2016 के शासनादेश के क्रम में संवर्गीय पुनर्गठन का शासनादेश जारी करने का आश्वासन बीते 16 नवंबर को प्रशासन द्वारा दिया गया था। आश्वासन अवधि पूरी होने को है, शासनादेश जारी न होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इसलिए अगर 16 दिसंबर तक शासनादेश जारी नही होता है तो 17 से संस्थान में ट्रामा सेंटर समेत समस्त सेवाएं बाधित रहेंगी। श्री गंगवार ने कहा कि बीते माह हम कर्मचारियों ने आन्दोलन किया था, उस समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि एक माह में पुनर्गठन का शासनादेश जारी हो जायेगा, जिसके बाद आन्दोलन स्थगित कर दिया गया था, एक माह पूरा होने के बाद आन्दोलन पुराने क्रम में 17 से कार्य बहिस्कार करने का निण्