उत्तर प्रदेशराजनीति

कांग्रेस शुरू करेगी मंहगाई के विरूद्ध, ‘‘मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’’


14 नवम्बर से 24 नवम्बर तक ‘‘भाजपा भगाओ मंहगाई हटाओ’’ नारे के साथ होगी पदयात्रा
प्रदेश की सभी 403 सभाओं में 32,240 किमी की होगी पदयात्रा,
24,180 ग्राम सभा स्तरीय बैठक और 5000 नुक्कड़ सभाओं का होगा आयोजन

लखनऊ ! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर महंगाई के विरूद्ध उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘‘महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’’ का आयोजन देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर से 24 नवंबर तक प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में निकाली जाएगी। जिसका मुख्य नारा ‘‘भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ’’ है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों एवं जन विरोधी कार्यो तथा चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की नियत के कारण देश प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है।


मंहगाई चरम पर है, खाद्य पदार्थो जैसे सब्जियां, तेल, राशन, इत्यादि सभी ऐतिहासिक रिकार्ड स्तर पर मंहगें हैं, तो डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है। डीजल के दाम बढ़ने से तमाम वस्तुओं की ढुलाई दर बढ़ जाने के कारण मंहगाई आसमान पर है। उत्तर प्रदेश में बिजली पूरे देश में सबसे मंहगी है। ईंट, सीमेंट, सरिया, आदि घर बनाने में उपयोग आने वाली वस्तुओं की कीमत बढ़ने से भी लोग परेशान हैं। मंहगाई का रिकार्ड बना चुकी मोदी, योगी सरकार की गरीब एवं आमजनों के प्रति संवेदनहीनता को संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इस यात्रा का आयेजन कर रही है। यात्रा के माध्यम से महंगाई के विरुद्ध जनता के साथ मिलकर सरकार पर महंगाई पर रोक लगाने एवं जन विरोधी नीतियों में परिवर्तन करने का दबाव बनायेगी।

प्रतिदिन कम से कम 10 किलोमीटर की पदयात्रा
इस यात्रा के अंतर्गत ‘‘भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ’’ के नारे के साथ प्रत्येक विधानसभा में प्रतिदिन कम से कम 10 किलोमीटर की पदयात्रा सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक दिन सात ग्राम सभाओं/वार्डो में की जायेगी। यात्रा के दौरान महंगाई की मौजूदा स्थिति पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र का प्रत्येक घर में वितरण किया जायेगा। पदयात्रा के मार्ग में आने वाले स्थानीय हाट व बाजार में शाम को रोजाना एक नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button