उत्तर प्रदेशराजनीतिस्वास्थ्य

पीएमएस लखनऊ शाखा के निर्विरोध अध्यक्ष बने डॉ.डीके सिंह व सचिव डॉ.जितेन्द्र तिवारी

निर्विरोध चुनाव का दावा

डॉ.जितेन्द्र तिवारी

लखनऊ। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उप्र के लखनऊ शाखा में उपाध्यक्ष के दो पदों को छोंड़कर अन्य सभी पदों पर नये पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध हो गया है। जिला चुनाव अधिकारी डॉ.श्री प्रकाश वत्स ने बताया कि महानिदेशालय में तैनात ज्वाइंट डायेरेक्टर डॉ.डीके सिंह लखनऊ शाखा के नये अध्यक्ष घोषित हुये हैं। इसके अलावा जवाहर भवन में फाइलेरिया कंट्रोल यूनिट में कार्यरत डॉ.जितेन्द्र तिवारी को सचिव घोषित किया गया है। हलांकि उपाध्यक्ष की निर्धारित तीन पदों में केवल महिला उपाध्यक्ष, एसीएचसी अलीगंज की प्रभारी डॉ.अनिमिका गुप्ता को घोषित किया गया है। अन्य दोनो पदों पर नामांकन न प्राप्त होने की वजह से दोनो पद रिक्त हैं।

अध्यक्ष पद पर 2 नामांकन दाखिल

डॉ.वत्स ने बताया कि 23 अक्टूबर को जारी अधिसूचना के आधार पर 27 व 28 अक्टूबर को नामांकन तिथियों में केवल अध्यक्ष पद पर लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय की निदेशक डॉ.दीपा त्यागी और डॉ.डीके सिंह ने नामांकन दाखिल किया था। अन्य सभी पदों पर एक-एक ही नामांकन प्राप्त हुआ था। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान ही लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय की निदेशक डॉ.दीपा त्यागी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने का अनुरोध पत्र प्रेषित किया। जिसके बाद अध्यक्ष पद पर डॉ.डीके सिंह समेत पूरी कार्यकारिणी ही निर्विरोध निर्वाचित कर दी गई। उन्होंने बताया कि गुडम्बा एसीएचसी की डॉ.प्रीति सिंह , सदस्य केन्द्रीय कार्यकारिणी , बीआरडी हॉस्पिटल के डॉ.मनीष शुक्ल वित्त सचिव, संपादक डॉ.सौरभ सिंह को घोषित किया गया । डॉ.वत्स ने बताया कि उपाध्यक्ष के रिक्त पदों पर नई कार्यकारिणी, नये पदाधिकारियों को मनोनित करेगी।

अनुमोदन लिया

नई कार्यकारिणी की सूची राज्य चुनाव अधिकारी डॉ.राजीव बंसवाल को प्रेषित कर अनुमोदन लिया !

Related Articles

Back to top button