Uncategorized

इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने की चुनौतीपूर्ण सर्जरी, दुर्लभ बीमारी से मरीज को मिली निजाद

सर्जरी उपरांत मरीज के साथ डॉक्टर्स टीम

रेट्रोरेक्टल एपिडर्मल इंक्लूजन सिस्ट(ट्यूमर) को निकाल कर मरीज को दिया नया जीवन

लखनऊ । एक 30 वर्षीय मरीज, जिसे कम उम्र से ही मल त्याग में कठिनाई और निचले पेट में भारीपन की शिकायत थी, जो उम्र के साथ बढ़ती गई। वर्तमान में पेट दर्द, कब्ज़ और पेट के निचले हिस्से में भारीपन नियत बन चुका था। जांच के बाद, मरीज में रेट्रोरेक्टल एपिडर्मल इंक्लूजन सिस्ट, जो कि एक दुर्लभ, सौम्य ट्यूमर था। विरले पाए जाने वाले इस जटिल सिस्ट को इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च,लखनऊ में डॉ.पवन बंगा और उनकी टीम ने सफलता पूर्वक दुर्लभ सर्जरी मरीज को सामान्य जीवन दे दिया है।

सर्जन डॉ. पवन बंगा ने बताया कि “यह सर्जरी सिस्ट की गहराई में स्थिति और महत्वपूर्ण संरचनाओं के निकट होने के कारण अत्यंत जटिल और तकनीकी रूप से कठिन थी। रेट्रोरेक्टल एपिडर्मल इंक्लूजन सिस्ट अत्यंत दुर्लभ होते हैं और अस्पष्ट लक्षणों के कारण वर्षों तक निदान से बाहर रह सकते हैं। यह ट्यूमर केवल 0.0025% मामलों में पाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन चार घंटे से अधिक समय तक चला, जिसमें सर्जनों ने सावधानीपूर्वक रेट्रोरेक्टल सिस्ट को हटाया और लगभग एक किलोग्राम सेबेशियस पदार्थ को कैप्सूल सहित निकाल दिया। मरीज की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है और वह सर्जरी के बाद अच्छे से स्वस्थ हो रहा है।

सर्जरी करने वाली टीम
सर्जरी टीम में डॉ.पवन बंगा के साथ डॉ. त्रिप्ती गुप्ता, डॉ. अमन पंकज और डॉ. खालिद खान शामिल थे, ने यह उच्च जोखिम वाली सर्जरी की।

Related Articles

Back to top button