केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया नर्सिंग ऑफिसर का किया इलाज, थाने पहुंची शिकायत
आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर्स ने धुना नर्सिंग ऑफिसर को, चले लात घूसे

सुबह एक जुट नर्सिंग स्टाफ के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने बड़ा निर्णय, अमल करेंगे सोमवार को
लखनऊ। केजीएमयू ट्रामा सेंटर के अर्थोपेडिक विभाग में शनिवार रात जमकर लाट घूसे चले, रेजिडेंट्स डॉक्टर्स नर्सिंग ऑफिसर और बीच बचाव करने आए टेक्नीशियन को कायदे से पीटे । रात जैसे तैसे बीती, रविवार सुबह सभी नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर हंगामा कटा,इलाज कार्य प्रभावित होते ही प्रशासन सक्रिय हुआ, मौके पर अधिकारी पहुंचे, समझाया बुझाया तो इलाज कार्य शुरू हुआ, मगर आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, केजीएमयू प्रशासन ने कहा कि सोमवार को आरोपी डॉक्टर्स के खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित शुभम राव ने बताया कि जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर पहले से ही गाली गलौज करते थे और मुझे अकेला पाकर ड्यूटी में गाली से बात करते रहते थे।
जिसमें शनिवार रात्रि लगभग 11 बजे जूनियर रेजिडेंट आश्विन,जूनियर रेजिडेंट आयुष,जूनियर रेजिडेंट निखिल, जूनियर रेजिडेंट अंकित वर्मा, सीनियर रेजिडेंट अंकित वर्मा, जूनियर रेजिडेंट प्रेम मिलकर गाली-गलोच करते हुए मारपीट की और मोबाइल भी फेंक दिया, सोने की चैन भी तोड़ दी,जान से मार देने की धमकी भी दी है।
इस घटना के बाद नर्सिंग एसोसिएशन ने रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। संस्थान कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद के निर्देश पर प्रवक्ता डॉक्टर केके सिंह मौके पर पहुंचे, समझा बुझाकर धरना प्रदर्शन को स्थगित कराया।
साथ ही शुभम राव का आरोप है कि यह सभी जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट शराब के नशे में आकर ड्यूटी के दौरान मारपीट की है। शरीर में कई गंभीर चोटे भी आयी है। पीड़ित पक्ष शुभम राव का कहना है कि यह सभी रेजिडेंट डॉक्टर शराब के नशे में ड्यूटी करते हैं और गाली गलौज भी बात करते रहते थे।