रिश्वत लेने के आरोपों में फंसे प्रतापगढ़ सीएमओ, लिपिक निलंबित
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए

लखनऊ। 9 सितंबर
रिश्वत लेने के आरोपों में फंसे प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय (सीएमओ) में तैनात आशुलिपिक राहुल कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्यवाही हुई है। जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक श्रीवास्तव को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। सीएमओ की तरफ से उसे नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सोमवार को दोपहर करीब 1.15 बजे प्रयागराज की एंटी करप्सन टीम ने सीएमओ कार्यालय में तैनात आशुलिपिक राहुल कुमार पटेल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था। उनके जिला कारागार गोरखपुर में निरूद्धीकरण की कार्यवाही की गयी है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आशुलिपिक राहुल को निलंबित करने के आदेश दिए। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गई है। प्रयागराज में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आरोपों की जांच करेंगे। जमानत के बाद निलंबित राहुल अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज में सम्बद्ध रहेंगे।