गणेश चतुर्थी से सनातन शक्ति केन्द्र की स्थापना की शुरुआत करेगी आर्य महासभा
सनातनी समाज को आर्थिक, सामाजिक एवं बौद्धिक रूप से मजबूती प्रदान करेंगे सनातन शक्ति केन्द्र- ऋषि त्रिवेदी

लखनऊ। सनातनी समाज को आर्थिक सामाजिक एवं बौद्धिक रूप से मजबूत बनाने के लिए गणेश चतुर्थी से आर्य महासभा त्रिदण्डी सनातन शक्ति केंद्रों की स्थापना शुरू करेगा। यह निर्णय जानकीपुरम विस्तार में आर्य महासभा के संगठन संयोजन द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में संयोजक पंकज कुमार द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए सनातनी समाज को आर्थिक सामाजिक एवं बौद्धिक रूप से मजबूत करना आवश्यक है, अतः इसके लिए सनातन शक्ति केंद्रों की स्थापना किया जाना चाहिये। प्रस्ताव पर उपस्थित समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार रखें गये जिसमें मुख्य रूप से पूर्व महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी, आर्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र मौली शुक्ला, डॉ अगम दयाल, बी एन मिश्रा, राजीव गुप्ता, अरविन्द नाथ मिश्रा, राम तिवारी, विकास पाण्डेय, अजय यादव, मण्डल अध्यक्ष अनीता तिवारी, मण्डल अध्यक्ष कानपुर अभिषेक सिंह, दिव्या शुक्ला, अंकेश सिंह, ओ पी मिश्रा, लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एस के बाजपेई, योगी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा, मोहित मिश्रा द्वारा सनातन शक्ति केन्द्रों को सनातनी समाज की आवश्यकता बताया गया।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों की सनातन शक्ति केन्द्रों की स्थापना के पक्ष में अपनी सहमति प्रदान करने के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि सनातन शक्ति केंद्रों की स्थापना की शुरुआत गणेश चतुर्थी से कर दी जायेगी, और ये सनातन शक्ति केन्द्र हर वार्ड स्तर पर क्षेत्र में स्थित मंदिरो में बनाये जायेगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा सनातनी समाज को लाभान्वित करते हुए न सिर्फ एकजुट किया जा सके। बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों की सूची भी तैयार की जायेगी।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र मौली शुक्ला द्वारा अरविन्द नाथ मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से आर्य महासभा के महामंत्री सुनील कुमार शुक्ला, प्रदेश मंत्री श्रवण कुमार मिश्रा एडवोकेट, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री डॉ अमित सक्सेना, अशोक बाजपेई, डी सी गुप्ता, कमलेश वर्मा, सुनील कुमार सिंह, डॉ प्रणव कुमार मिश्रा, मनीष साहू इत्यादि सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें
8081006696