Uncategorized

109 सीटों के लिए आयुष पीजी दूसरी काउंसिलिंग आज से


राज्य ब्यूरो,लखनऊ। आयुष कॉलेजों में परास्नातक सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग 2 मार्च गुरुवार से शुरू हो जायेगी। पहले चरण के बाद रिक्त 109 सीटें पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कराई जा रही है।


काउंसिलिंग बोर्ड के सदस्य एवं यूनानी निदेशक डॉ.अब्दुल वहीद ने बुधवार को बताया कि पीजी की 348 सीटों के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग संपन्न हुई थी, जिसमें 109 सीटें रिक्त रह गई थी। सरकारी कॉलेजों की आरक्षित वर्ग की 15 सीटों के अतिरिक्त सभी सीटें पहले ही चरण में भर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में एससी-एसटी वर्ग की और यूनानी में 14 सीटें रिक्त हैं। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेजों की 92 सीटों को काउंसिलिंग में शामिल किया जायेगा। इसके बाद अगर सीटें रिक्त रहती हैं तो उन्हें मापअप राउंड में भरी जायेंगी।

Related Articles

Back to top button