अबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहले सुपरसंडे की रोमांचक शुरुआत हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने रोमांचक अंदाज में जीतकर अपने नाम कर लिया है.
अंक तालिका में शीर्ष पर चेन्नई
इस रोमांचक जीत के साथ ही चेन्नई की टीम ने अंक तालिका में भी शीर्ष पर कब्ज़ा कर लिया है. लीग के 38वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 171 रन बनाए. CSK के सामने 172 रनों का टारगेट था. जिसे चेन्नई ने बहुत ही रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया. इसी के साथ ही चेन्नई की टीम ने जीत की हैट्रिक भी लगा दी है.
KKR ने दिया 172 का टारगेट
KKR की शुरुआत जोरदार रही. शुभमन गिल ने दीपक चाहर को लगातार 2 चौके लगाए. पहले गिल रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अय्यर 18 रन बना कर आउट हो गए. ओएन मॉर्गन भी 14 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए. आंद्रे रसेल 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंद पर 26 रन बनाए. नितीश राणा ने भी 27 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली. KKR ने 20 ओवर में 171/6 का स्कोर बनाया.
चेन्नई की जादुई पारी
चेन्नई की शुरुआत भी शानदार रही. सबसे पहले ऋतुराज 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए. फिर फाफ डु प्लेसिस 43 रन बनाकर आउट हुए. अंबाती रायडू 10 रन बना कर आउट हो गए. चेन्नई ने आठ विकेट खोकर आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. रविंद्र जडेजा ने एकदम से मैच को चेन्नई की तरफ मोड़ दिया. 19वें ओवर में लगातार दो छक्के और दो चौके जड़कर मैच को कोलकाता से छीन लिया.
दोनों टीमों के खिलाडियों के नाम
KKR– शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, ओएन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.
CSK– फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.