Uncategorized
मोहल्ला क्लीनिक सोच विकसित करने में जुटे आप विधायक
लखनऊ
अमृत विचार। हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ का वादा लेकर उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी (आप) पांव बढ़ाती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के भाषणों का प्रतिउत्तर आप सांसद संजय सिंह मैदान में डटें हैं, वहीं मोहल्ला क्लीनिक की सोच को विकसित करने के लिए दिल्ली के 25 विधायक रोजाना जिले-जिले सभाएं करने में जुटे हैं।
अमृत विचार। हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ का वादा लेकर उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी (आप) पांव बढ़ाती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के भाषणों का प्रतिउत्तर आप सांसद संजय सिंह मैदान में डटें हैं, वहीं मोहल्ला क्लीनिक की सोच को विकसित करने के लिए दिल्ली के 25 विधायक रोजाना जिले-जिले सभाएं करने में जुटे हैं।
आप के प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र सिंह का कहना है कि पार्टी के घोषित एजेंडे पर निकाय चुनाव लड़ा जा रहा है। सांसद, विधायक समेत दिल्ली के पार्षद भी चुनावी सभाएं करने के अलावा जनसंपर्क भी कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि संजय सिंह, अमेठी, सुल्तानपुर,बस्ती, बिल्लौर, अंबेडकर नगर में सभाएं करने के बाद रविवार को कानपुर में सभाएं कर चुके हैं। इसके अलावा विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी, राखी बिड़ला समेत 25 विधायक विभिन्न जिलों में प्रत्याशियों के समर्थन में जनमानस को भ्रस्टाचार युक्त हकीकत से रूबरू कराकर, मोहल्ला क्लीनिक और हाऊस टैक्स हाफ व वाटर टैक्स माफ के समर्थन जुटा रहें हैं। प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश में भी सत्ताधारी पार्टी को निकाय चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिलेंगे।