उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलशिक्षास्वास्थ्य

सामान्य प्रसव को बढ़ावा दे, सिजेरियन से शारीरिक व मानसिक दिक्कतें होती हैं: प्रकाशम्मा

लखनऊ। बेहतर नर्सिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मिडवाइफरी शिक्षा एवं प्रशिक्षण बहुत जरूरी है। जो कालेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मानक पूरे नही कर रहें मान्यता रद्द की जा रही है। बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर पर प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। यह बात रविवार को एसजीपीजीआई में सोसायटी आफ मिडवाईफ इन्डिया (सोमी) समुदाय के सदस्यों की राष्ट्र स्तरीय की कार्यशाला में नर्सिंग काउंसिल के रजिस्टार डॉ.आलोक श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि कही।

आगामी मार्च 2023 में राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेंस एसजीपीजीआई लखनऊ में होगी

सोमी की कार्यशाला में डॉ.श्रीवास्तव ने आगामी वर्ष से प्रशिक्षण हेतु केन्द्रीयकृत प्रवेश परिक्षा एवं प्रशिक्षण उपरांत पंजीकरण हेतु केन्द्रीय कृत परिक्षा कराने के बारे में बताया। उन्होंने नर्सेज मिडवाइफरी के प्रशिक्षण में सुधार हेतु राज्य स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। सोमी की संस्थापक प्रकाशम्मा ने सिजेरियन आॅपरेशन का सही प्रकार से चयन करने एवं सामान्य प्रसव को बढ़ाने हेतु मिडवाइफ को निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने सामान्य प्रसव के महत्व को समझाया ताकि सिजेरियन आॅपरेशन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक कठिनाईयों से बचाया जा सके। कार्यकारिणी सदस्य मिताली अधिकारी, संध्या रानी, बंदना दास, गीता , अशोक कुमार महामंत्री, राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश, मेरी जे मलिक अध्यक्ष टी एन ए आई, द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरूआत किया गया, बैठक में निर्णय लिया गया कि, ए एन एम, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सेज के कौशल सुधार हेतु आगामी मार्च 2023 में राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेंस एसजीपीजीआई लखनऊ में होगी। आगामी कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने हेतु उप्र के विभिन्न जिलों से आए हुए नर्सिंग अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की कमेटियों का गठन किया गया ।

Related Articles

Back to top button