अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार न लगे, काउंटर बढ़ाएं : ब्रजेश पाठक
लखनऊ। डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों में दवा काउंटरं और सैम्पल कलैक्शन कांउटर बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके अलावा अगर पर्चा कांउटर पर भी भीड़ अत्यधिक है और मरीजों का समय व्यतीत हो रहा है तो पर्चा काउंटर भी बढ़ाएं जाएं। अस्पताल में व्यवहारिक स्तर आने वाली दिक्कतों को खत्म करने के कई निर्देश उन्होंने ‘‘स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का’’अभियान के तहत मरीजों से बात करने के बाद सोमवार को जारी किये हैं।
स्वास्थ्य आपका, संकल्प सरकार का अभियान के तहत डिप्टी सीएम सीधे मरीजों से कर रहे संवाद
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों के सीएमएस और अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा, कि अस्पताल में मरीजों को पर्चा बनवाने से लेकर , जांच , इलाज व दवा प्राप्त करने तक में बहुत ज्यादा समय नही लगना चाहिये, इसके लिए उन्हें व्यवस्था बनानी चाहिये, अगर दवा कांउटर भी लंबी कतार लग रही है तो दवा कांउटर बढ़ाएं और अगर पैथोलॉजी में जांच कराने वालों की भीड़ है तो सैंपल कलैक्शन काउंटर बढ़ाएं।
समय पर ओपीडी में बैठे, नियमित राउंड ले डॉक्टर
करीब 33 दिन में 330 से अधिक मरीजों से उप मुख्यमंत्री ने संवाद किया। इसमें बलिया, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बांदा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, हापुड, चंदौली, बाराबंकी, मेरठ, बस्ती, गोरखपुर, बलिया, हाथरस, कन्नौज समेत दूसरे जिलों के मरीजों से फोन पर बात की। अधिकांश मरीजों ने निशुल्क इलाज मिलने की बात कही। डॉक्टर-कर्मचारियों के समय पर ओपीडी में बैठने व नियमित राउंड की बात पर कुछ ने अनभिज्ञता जाहिर की और कुछ ने संतोषजनक जबाब दिया। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी डॉक्टरों से कहा, समय पर ओपीडी में बैठें और नियमित राउंड लेकर भर्ती मरीजों की सेहत का हाल लें।
इमरजेंसी में मरीज भर्ती किए जाएं
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि सामुदायिक व प्राथमक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की भर्ती के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, इमरजेंसी सुविधाओं के साथ ही इमरजेंसी में उपयोगी दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में जुटाई जाएं। ताकि मरीजों को शहर स्थित बडेÞ अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़ें, साथ ही इससे बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव भी कम होगा।