लोहिया में शुरु हुई पुरुषों के इलाज हेतु ‘‘एंड्रोलॉजी क्लीनिक’’
बांझपन का दंश झेल रहें पुरुषों के लिए राहत
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ में जनरल सर्जरी विभाग ने पुरुषों के लिए विशेष ओपीडी शुरु की है। यह विशेष ओपीडी, एंड्रोलॉजी क्लीनिक के नाम से पहचानी जायेगी। इसमें पुुरुषों को पौरुष सम्बंधित रोगों के संबन्धित परामर्श दिया जायेगा। खासकर, उन दंपतियों को राहत मिलेगी जो बांझपन का दंश झेल रहें हैं और नीम हकीम के चक्कर में सेहत और अपना रूपया बर्बाद कर रहें हैं। विश्व स्वास्थ्य दिवस परनई क्लीनिक का उद्घाटन निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद ने, फीता काटकर किया। इस अवसर पर डीन प्रो. नुजहत हुसैन, सीएमएस प्रो. राजन भटनागर और जनरल सर्जरी विभागाध्यक्षा प्रो. प्रियंका राय मौजूद रही।
जनरल ओपीडी में अपनी समस्या बताने में झिझक महसूस करते हैं
उक्त जानकारी देते हुए सर्जरी विभाग के डॉ.विकास सिंह ने बताया कि तमाम पुरुष होते हैं जिन्हें पौरूष संबन्धित दिक्कतें होती हैं। किसी में शुक्राणुओं की कमी होती है और किसी में अन्य कई वजह होती हैं जिन्हें चिकित्सकीय उपचार द्वारा सामान्य बनाया जा सकता है। ऐसे मरीज, जनरल ओपीडी में अपनी समस्या बताने में झिझक महसूस करते हैं। एैसे पुरुष रोगियों के विशेष समूह जिसे गोपनीयता की आवश्यकता को ध्यान रखते हुए, उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के लिए एंड्रोलॉजी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। एंड्रोलॉजी क्लीनिक प्रत्येक गुरुवार को हास्पिटल ब्लाक ओ पी डी के कमरा नंबर 13 में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि प्रो.संजय भट के निर्देशन में स्पेशलिटी एंड्रोलॉजी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। ज्ञातव्य होकि जनरल सर्जरी विभाग में पहले से ही ब्रेस्ट और एनोरेक्टल में स्पेशलिटी क्लीनिक चल रही हैं।