नववर्ष शुरु होते ही लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक में बिना डोनर प्रसूताओं को ब्लड मिलना शुरु हो जायेगा
थैलेसिमिया मरीजों को भी मिलना शुरु होगा ल्यूकोरिडयूज्ड ब्लड
लखनऊ। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के स्त्री रोग विभाग में प्रसव के लिए भर्ती होने वाली गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं को बिना डोनर रक्त उपलब्ध होगा। यह सुविधा वर्ष 2022 के प्रारंभ होते ही शुरु हो जायेगी। इसके अलावा थैलेसिमिया मरीजों को ल्यूकोरिडयूज्ड ब्लड की सुविधा के अलावा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व न्यू इंटरनल ब्लड बैंक सॉफ्टवेयर का भी लोकार्पण प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार द्वारा फीता काटकर किया जायेगा। साथ ही ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज
लोहिया संस्थान में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.वीके शर्मा ने बताया कि निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद के नेतÞत्व में ब्लड बैंक ने स्वैच्छिक रक्तदान में प्रगति की है। जिसकी वजह से वर्तमान में प्रत्येक प्रसूता को बिना डोनर आवश्यकतानुसार ब्लड कंपोनेंट उपलब्ध करायेगा । उन्होंने बताया कि संस्थान में, लावारिश, गरीब, कैदी, विकलांग और इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर बिना डोनर ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त क्रम में ही अब संस्थान में जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत भर्ती होने वाली एनिमिक गर्भवती महिलाओं को, बिना डोनर रक्त (आरबीसी) या अन्य कंपोनेंट उपलब्ध कराये जायेंगे।
उन्होंने बताया, अगर कोई तीमारदार या परिवारीजन स्वैच्छिक रक्तदान करता है तो उसका रक्तदान कराया जायेगा और उसे डोनर का सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जायेगा। कल नये वर्ष की शुरुआत में प्रतिवर्ष की भांति चिकित्सक, पैरामेडिकल व स्टाफ के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।