शिव सार्इं मंदिर के रक्तदान शिविर में एकत्र हुआ 37 यूनिट ब्लड
लखनऊ। खून को किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। आपूर्ति के लिए रक्तदान ही एकमात्र विकल्प है। रक्तदान से ही हम अनगिनत जरूरतमंदों की जिंदगी बचा सकते हैं। यह बात रविवार उत्तरधौना स्थित साईं रेजीडेंसी के शिव साईं धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में संयोजक डॉ. रामन वर्मा ने रक्तदान करने वालों को संबोधित करते हुए कही। लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक कर्मियों द्वारा अयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में 37 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
रक्तदान शिविर में 35 पुरुष और 2 महिलाओं ने, कुल 37 यूनिट रक्त दान
रक्तदान शिविर के संबन्ध में जानकारी देते हुए डॉ.रामन वर्मा ने बताया कि अन्नरथ, कुसुम फाउण्डेशन और साईं रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 35 पुरुष और 2 महिलाओं ने, कुल 37 यूनिट रक्त दान किया। राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक से डॉ. रागनी सिंह, स्टाफ नर्स जयंती, लैब टेक्नीशियन स्वाती सिंह, दिलीप गुप्ता, काउंसलर शिखा ने रक्तदान करने वालों का परीक्षण किया और पूर्णतया स्वस्थ्य लोगों से रक्तदान कराया। साथ ही उन्हें रक्त की बढ़ोत्तरी करने के संबन्ध में जागरूक भी किया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप सिंह ‘‘बब्लू’’व प्रधान संदीप सिंह , दिलीप सिंह, एसएन मिश्र, मनोज सिंह, आरके सिंह, सज्जन कुमार खेमका, रौशन खेमका सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।