लोगों की आमदनी घट रही है, महंगाई बढ़ रही है : प्रियंका गांधी
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने भाजपा सरकार पर महिला, किसान, युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दल नहीं चाहते हैं कि लोग अपने पैरों पर खड़े हों, जागरूक और आत्मनिर्भर बनें। अमेठी जाने के दौरान प्रियंका गांधी ने अर्जुनगंज स्थित मरी माता मंदिर में रुककर दर्शन किया, मंदिर में महिला पुजारिन ने पूजा करवाई और माता का आशिर्वाद स्वरूप प्रियंका को चुनरी ओढ़ाई।
12 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन पांच साल में उन्हें भरा नहीं गया
अमेठी में बुधवार को चुनावी सभा व रोड शो में संबोधित करते हुये प्रियंका गांधी ने कहा कि बहुत भाषण सुन लिए आपने, सबने बहुत सारी बातें की होंगी। अमेठी मेरा परिवार है यहाँ के लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। प्रदेश के कोने कोने में हुनर है, बड़ी संख्या में नौजवान हैं, यहां जमीन बहुत उपजाऊ है, खेती अच्छी हो सकती है। यहां काम करने के अनेक मौके हैं, सबकी अलग अलग क्षमताएं हैं। यह सब होते हुए आज की परिस्थितियों को देखकर बहुत दु:ख होता है। यहां नौजवान बेरोजगार है, 12 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन पांच साल में उन्हें भरा नहीं गया। उन्होंने कहा कि रोजगार बनाने के कई रास्ते होते हैं, जैसे बीएचईएल, एनटीपीसी, एचएएल, कांग्रेस की सरकार ने यह सब स्थापित किया था, ताकि युवाओं को रोजगार मिले, लेकिन इन्होंने तो सब बेच डाले और कुछ को बेचने की योजना बना रहे हैं। छोटे-छोटे व्यवसाय बहुत रोजगार देते हैं, लेकिन नोटबंदी, जीएसटी और कोरोना के लॉकडाउन ने इन्हें भी खत्म कर दिया। जिस तरफ से रोजगार बनाए जा सकते थे, उस ओर भाजपा सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।