Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य
सपा ने अतिरिक्त ईवीएम की उपलब्धता हो, पोस्टल मतपत्र सील हों: नरेश पटेल
लखनऊ। प्रथम चरण विधानसभा चुनाव के दौरान, कई बूथों पर ईवीएम खराब हो गई थी, कई-कई घंटों तक बाधित रहा मतदान। इसलिए मुख्य चुनाव आयुक्त , भारत निर्वाचन आयोग से मांग है कि मतदान के दिन ईवीएम मशीन खराब हो जाने पर उसे तत्काल बदलने की व्यवस्था की जाये, साथ ही पोस्टल मत पत्र प्राप्त होने पर तत्काल लिफाफा को मत पेटिका में डालकर सील किया जाये। यह मांग सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश पटेल ने कही।
श्री पटेल ने कहा कि उप्र विधान सभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान में कई मतदेय स्थलों (बूथों) पर ईवीएम मशीन के खराब हो जाने पर उन्हे बदलने में 2 से 3 घण्टे का समय लग गया था, तब तक मतदान बाधित रहा, मतदाताओं की लम्बी कतारें लग गई जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि पोेस्टल मत पत्र का लिफाफा व मतपेटिका को सील न किये जाने की गम्भीर शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं जिससे निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। उन्होंने कहा कि सपा ने मांग की है कि प्रत्येक रिटर्निंग आॅफिसर को पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त ईवीएम मशीन उपलब्ध कराई ताकि मतदान के दिन पर ईवीएम मशीन खराब हो जाने पर उसे तत्काल बदला जा सके तथा पोस्टल मत से मतदान के बाद मतपत्र का लिफाफा और मतपत्र पेटिका को ठीक ढंग से सील किया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।