लखनऊ में 577 समेत प्रदेश में बढ़े 4228 नये मरीज
कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी
लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर में महामारी का रौद्र रूप देखने के बाद, वर्तमान तीसरी लहर ने अपना प्रवाह बढ़ा दिया है। रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा गौतम बुद्ध नगर में 721, गाजियाबाद में 607 इसके बाद लखनऊ में 577 नये मरीज मिले हैं। जबकि प्रदेश में कुल 4228 नये मरीज मिले हैं। इतना ही नहीं, महाराजगंज में एक की मौत भी हो गई है। ये आंकड़े, भयभीत करने के लिए पर्याप्त हैं, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने,संक्रमण की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने और संक्रमितों को अपेक्षित उपचार व होम आइसोलेशन प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
संक्रमित मरीजों की संख्या 12327 है
एसीएस श्री प्रसाद ने बताया कि संक्रमण ने फिर पांव पसारना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर 2404, गाजियाबाद 1707, लखनऊ में 1718 व मेरठ में 1207 मरीज हो चुके हैं, इन चार जनपदों में 1000 से ज्यादा केस होने के बाद एलर्ट मोड पर आ चुके हैं। रोकथाम की पाबन्दियां बढ़ चुकी हैं। इसके अलावा वाराणसी में 224, आगरा में 169, मुरादाबाद 157 मरीज मिले हैं, इसी प्रकार अन्य अधिकांश जनपदों में मरीजों की संख्या बढ़ना शुरु हो चुकी हैं। हलांकि श्रावस्ती व भदोही में एक भी नया मरीज नही मिला है। जिसकी वजह से दोनो जनपदों में मरीजों की संख्या एक व तीन है। उन्होंने बताया कि 119 भर्ती मरीज डिस्चार्ज भी किये गये हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 12327 है।