शौचालय निर्माण व मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण से देश में बदलाव आया है: धर्मेन्द्र प्रधान
लखनऊ। आजाद भारत की दो सबसे प्रभावशाली योजनाएं हैं तो वह शौचालय और मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण की उज्जवला योजना है। इन दोनों ही योजनाओं ने देश के सामाजिक ढांचे में बड़ा ही सकारात्मक बदलाव किया है। लेकिन कांग्रेस की प्रियंका गांधी को यह बदलाव नहीं समझ आता है क्योंकि न तो वे गांव को समझती हैं और न ही गरीब को जानती हैं। यह बात सोमवार को लखनऊ में बीजेपी के उप्र चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही।
प्रियंका गांधी को महिलाओं का दर्द, पीड़ा और शर्म का अहसास नहीं
श्री प्रधान ने कहा कि , वे (प्रियंका) कहती हैं कि टॉयलेट और गैस सिलेंडर देने से महिला सशक्तिकरण नहीं होता। उन्हें उन महिलाओं का दर्द, पीड़ा और शर्म का अहसास नहीं जिन्हें शौच के लिए जाने के लिए सूर्यास्त से पहले और सूर्यास्त के बाद के अंधेरे का इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि हमने इन योजनाओं की शुरूआत यूपी से की थी, यहां हमारी सरकार नहीं थी लेकिन हमें यह पता था कि यूपी का सामाजिक परिवेश बदलेगा तो इसका संदेश पूरे देश में जायेगा। प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में बहुत आगे लेकर जाने का काम किया है। कहा कि बैंकिंग व्यवस्था में, डिजिटल पेमेंट से गरीब के खाते में सीधे मदद गई। हमने बिचौलिया राज खत्म किया,हमने परसेप्शन बदला है, आज यह सबको महसूस भी होता है। कितने ही नए मेडिकल कॉलेज बन गए, यूपी एक्सप्रेस वे स्टेट बन गया है।