मां अन्नपूर्णा यात्रा आज लखनऊ में, स्वागत व दर्शन करेंगे मंत्रीगण व श्रद्धालु
लखनऊ। वाराणसी में पुर्नस्थापना होने वाली मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा यात्रा 13 नवंबर शनिवार को दोपहर में लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ में मॉ अन्नपूर्णा रथयात्रा भाजपा लखनऊ महानगर इकाई व अनेकों सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा। स्वागत करने वाले महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि यात्रा का स्वागत जगह जगह घंटे घड़ियाल, ढोल व शंखनाद के साथ किया जाएगा। पंडितों द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन व आरती की जाएगी और उपस्थित सभी श्रद्धालु व्यवस्थित रूप में दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे और सभी में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
दर्शन व पूजन अर्चन करेंगे
स्वागत की तैयारी की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सबसे पहले सरोजनी नगर विधानसभा में मंत्री स्वाति सिंह व वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुगणो द्वारा करीब अपराह्न 1:00 बजे गौरी बाजार व उसके बाद चुंगी में स्वागत किया जाएगा। उसके आगे कैंट विधानसभा में कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, संत निरंकारी भवन, आलमबाग चौराहा, मवैया चौराहा पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, महापौर संयुक्ता भाटिया ,भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप विधायक डॉक्टर नीरज बोरा , व करीब 2:30 बजे हनुमान मंदिर हजरतगंज पर मंत्री बृजेश पाठक, विभिन्न जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण श्रद्धा पूर्वक माता के दर्शन लाभ व पूजन अर्चन करेंगे।
मंत्री आशुतोष टंडन भी …
हनुमान मंदिर के उपरांत रथ यात्रा राजीव चौक, 1090 चौराहा, समता मूलक चौराहा व लोहिया चौराहा होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा पहुंचेगी जहां मंत्री आशुतोष टंडन भी यात्रा के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। इसके उपरांत कामता चौराहा, चिनहट के रास्ते बाराबंकी होते हुए अयोध्या की ओर प्रस्थान करेगी।