Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनलाइफस्टाइलशिक्षास्वास्थ्य

बिना चीरा लगाये, श्वास नली मे फसी गोली निकाल दी चिकित्सकों ने पीजीआई ट्रामा सेंटर में


लखनऊ। संजय गाधी आयुर्विज्ञान संस्थान के एपेक्स ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने श्वास नली में फसी बंदूक की गोली को बिना चीरा लगाये, श्वास की नली से ब्रोंकोस्कोपी तकनीक से गोली बाहर निकाल कर मरीज को जीवन दान दिया है। यह तकनीक संस्थान में पहली बार अपनाई गई है और मरीज का जीवन सुरक्षित हुआ है। उक्त प्रक्रिया संस्थान के डॉ.अमित कुमार सिंह की देखरेख में पल्मोनरी मेडिसिन के डॉ.अजमल खान व टीम ने पूर्ण की है, एनेस्थेसिया विभाग की डॉ.रूचि वर्मा व रेडियोलॉजिस्ट डॉ.जफर नियाज ने खासी भूमिका निभाई।

चिकित्सकीय ब्रोन्कोस्कोपी द्वारा वायुमार्ग से गोली को निकाला गया

पल्मोनरी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक नाथ द्वारा प्राप्त जानकारी देते हुए संस्थान की मीडिया प्रवक्ता कुसुम यादव ने बताया कि 20 वर्षीय मरीज को गंभीर अवस्था में सोमवार सुबह ट्रामा सेंटर लाया गया था। जांच में पता चला कि पिस्टल की गोली पीछे पीठ में मारी गई थी, जो कि छाती को भेदती हुई श्वास नली में फस गई थी। चिकित्सकों ने ब्रोकोंस्कोपी जांच से श्वास नली में टेÑकिया में फसी पिस्टल की पोजिशन ली और ब्रोंकोस्कोपी के साथ ही एक बड़ी चिमटी के द्वारा श्वास नली से फसी गोली बाहर निकाल लिया। इतना ही नही पंचर हो चुकी श्वास नली को दुरुस्त करने के लिए ट्रेकि या में सिलिकॉन का एक स्टेंट प्रत्यारोपित कर दिया। जिसके बाद मरीज को श्वास प्रक्रिया सामान्य चलने लगी और जान का खतरा खत्म हो गया। उक्त प्रोसिजर के बाद मरीज को होश में आने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक मरीज तेजी से स्वास्थ्य लाभ ले रहा था।

Related Articles

Back to top button