Uncategorized

सरकारी अस्पतालों में मिलेंगी 393 प्रकार की दवाएं


सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली दवाओं की संख्या बढ़ी, 295 से 393 ईडीएल (दवा) की सूची हुई



लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों के लिए 393 दवाओं की नई सूची इसेंशियल ड्रग लिस्ट(ईडीएल)जारी कर दी है। अभी तक ये सूची 295 दवाओं की थी। सूची में 98 नई दवाएं शामिल होने से उन मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा, जिन बीमारियों की सटीक दवा सूची में शामिल नहीं थी।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार द्वारा 393 दवाओं की नई ईडीएल सूची में, 203 दवाएं मानसिक रोग अस्पताल में उपयोग होंगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 241 दवाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहने वाली 195 दवाएं और हेल्थ एंड वेलनेस उपकेन्द्रों पर मरीजों को दी जाने वाली 84 दवाएं शामिल हैं। दवाओं की संख्या बढ़ने से मरीजों को और बेहतर व सटीक इलाज उपलब्ध होगा।

Related Articles

Back to top button