Uncategorized

एक ही परिवार के 4 लोगों ने फंदे पर लटक कर की खुदकुशी

  • आत्महत्या करने वाले सभी दर्शनार्थी आंध्र प्रदेश के थे निवासी
  • वाराणसी के कैलाश भवन की तीसरी मंजिल पर घटी घटना
    संवाददाता। वाराणसी शहर में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दशाश्वमेध कोतवाली क्षेत्र में देवनाथपुर स्थित कैलाश भवन में आंध्र प्रदेश से आए चार दर्शनार्थियों के शव फंदे से झूलते मिले हैं। मरने वाले चारों लोग एक ही परिवार के थे। इनमें माता-पिता व दो भाई है। पुलिस को मौके से कमरे में एक सुसाइड नोट मिला, जो तेलगू भाषा में लिखा है। जिसमें कर्ज व आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है।

  • पुलिस के मुताबिक देवनाथपुर स्थित कैलाश भवन में आंध्र प्रदेश से वाराणसी दर्शन को सूर्य मोहन राजेश (25), जयराम (23), कोंडा बाबू (50) और एक महिला लावण्या(50) काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आए थे। बाद में सभी ने कैलाश भवन यानी धर्मशाला की तीसरी मंजिल में एक कमरे में फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। धर्मशाला में काम करने वाली एक महिला ने जब कमरे के अंदर कोई हलचल नहीं देखी तो उसने दरवाजा बंद देखा। आवाज लगाई पर दरवाजा नहीं खुला। इस पर महिला ने खिड़की से देखा तो सभी फंदे पर लटक रहे थे। आनन-फानन में दशाश्वमेध पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी और चारों शवों को नीचे उतारा। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि कमरे में मिली सामग्री के आधार पर उनकी वास्तविक पहचान हुई। तेलगू में सुसाइड नोट भी मिला। उसके अनुसार, मृतक माता-पिता और दो भाई है। परिवार आर्थिक रूप से परेशान बताया गया। बीते दो महीनों से घर छोड़कर परिवार बाहर रह रहा था। बताया यह भी गया कि खुदकुशी करने वालों का पैसे को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था।

Related Articles

Back to top button