Uncategorized

CJI चंद्रचूड़ ने चिंता जताते कहा- जजों के सामने सोशल मीडिया एक बड़ी चुनौती

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने संवैधानिक अदालतों के न्यायाधीशों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, पहली चुनौती जिसका हम सामना करते हैं, वह अपेक्षाओं की है.

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया भी मौजूदा समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. मुख्य न्यायाधीश ने जोर देकर कहा, मामले की सुनवाई के दौरान एक न्यायाधीश द्वारा कही गई हर बात अंतिम राय नहीं है. जब किसी मामले की सुनवाई होती है तो एक स्वतंत्र संवाद होता है. वास्तविक समय की रिपोर्टिंग में जज के फैसले ट्विटर या टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर डाल दिए जातो हैं और फिर आप मूल्यांकन करने लग जाते हैं. अगर जज चुप रहता है तो इसका निर्णय लेने पर खतरनाक प्रभाव पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button