उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजलाइफस्टाइलशिक्षास्वास्थ्य

मेदांता हास्पिटल में छह दिनी नवजात की ओपन हार्ट सर्जरी कर डॉक्टरों ने बचाई जिन्दगी

लखनऊ। मेदांता अस्पताल में तीन चिकित्सकों ने पांच दिन की नवजात बच्ची जिसके हार्ट से फेफड़ो में प्राकृत्रिक नर्व ब्लाक होने की वजह से रक्त ही नही पहुंच रहा था, की ओपन हार्ट सर्जरी कर कृत्रिम सर्जरी कर जीवन बचा लिया है। नवजात बच्ची सामान्य स्थिति में पहुंच गई है, डाक्टरों ने बताया कि छह माह बाद बच्ची की पुन: ओपन हार्ट सर्जरी की जायेगी,जिसके बाद प्राकृत्रिक रूप से नर्व प्रत्यारोपित की जायेगी। यह जानकारी शुक्रवार को सीवीटीएस विशेषज्ञ डॉ.गौरांग मजूमदार ने, डॉ.आकाश पंडिता व डॉ.रोली श्रीवास्तव के साथ जानकारी दी।

छह माह बाद पुन: ओपेन हार्ट सर्जरी


मेदांता हास्पिटल में नियोनेटोलॉजी वि•ाागाध्यक्ष डॉ. आकांश पंडिता ने बताया कि पांच दिन की बच्ची अस्पताल लाई गई थी। उस समय उसका शरीर नीला पड़ चुका था। जांच में ज्ञात हुआ कि सायनोसिस से ग्रस्त है। सायनोसिस में फेफड़ों में रक्त की आपूर्ति नही होती है, हार्ट से फेफड़ों तक जाने वाली मुख्य धमनी पीडीए ( पेटेंट डक्टस डीडिपेंडेंट आर्टीओसिस) लगातार सिकुड़ती जा रही थी, जिससे फेफड़ों में रक्त आपूर्ति बाधित होती जा रही थी। साथ ही नवजात पल्मोनरी आर्टीसिया (डीओआरवी वीएसडीपीए) से •ाी ग्रस्त थी, फेफड़ों से खून पूरे शरीर में ना पहुंचने की वजह से नवजात का शरीर नीला पड़ता जा रहा था। पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.रोली श्रीवास्तव ने बताया कि रक्त की आपूर्ति के लिए हार्ट द्वारा पंप होने के बाद खून का फेफड़ो में पहुंचाने वाली नर्व हार्ट के पास ही ब्लाक थी, जिसे बाई पास करना जरूरी था, सीवीटीएस के डॉ.गौरांग मजूमदार ने तत्काल ओपेन हार्ट सर्जरी का निर्णय लिया और ओटी में सीलिकॉन की कृत्रिम धमनी उक्त नर्व की में प्रत्यारोपित कर दी, जिसके बाद हार्ट से फेफड़ों में रक्त का प्रवाह सामान्य हो गया। डॉ.मजूमदार ने बताया कि मरीज नवजात है इसलिए शरीर का विकास तेजी से होगा, इसलिए छह माह बाद पुन: ओपेन हार्ट सर्जरी कर कृत्रिम धमनी निकालकर, प्राकृत्रिक नर्व को प्रत्यारोपित किया जायेगा। जिसके बाद उम्र के साथ धमनी विकसित होती रहेगी और बच्ची का जीवन सामान्य व्यतीत हो सकेगा। अस्पताल के निदेशक डॉ.राकेश कपूर ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान में नियोनेटल सर्जरी बहुत जटिल सर्जरी मानी जाती है, ओपेन हार्ट सर्जरी अति जटिल सर्जरी होती है। बावजूद मेदांता अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को महारत हासिल है।

Related Articles

Back to top button