Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

सपा नेताओं की भीड़ में शिवपाल को सीट भी नही मिलती है बेचारे शिवपाल को

दुर्गति देखनी हो तो सपा में शिवपाल को देखो

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल विधानसभा क्षेत्र में शिवपाल यादव की दुर्गति का जिक्र कर सपा मुखिया अखिलेश यादव को संस्कारविहीन घोषित कर दिया। योगी ने, अखबारों में छपी फोटों का जिक्र किया, जिसमें अखिलेश और मुलायम सिंह यादव तो कुर्सी पर बैठे हैं पर शिवपाल सिंह कुर्सी के हत्थे पर बैठे दिख रहे हैं। इस फोटो को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेचारा शिवपाल जो प्रदेश के नेता थे, मुलायम सिंह के सिपहसलार थे, हजारों लोग जिसके साथ होते थे, उसे बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली। फोटो में कैसे मुंह लटकाए बैठा था वह, क्या दुर्गती हुई उसकी, कुर्सी के हत्थे पर बैठना पड़ा उसे।

मैनपुरी की चारों सीटों पर भाजपा विजय पताका फहराएगी

मैनपुरी विधानसभा और करहल विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी व्यक्ति की दुर्गति का जीता जागता नमूना देखना तो वह शिवपाल को देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में दंगे होते थे पर अब दंगे नहीं होते, जो दंगे करते थे वह जेल में हैं। अभी मैंने मरम्मत के लिए बुलडोजर भेज दिया है। आगामी 10 मार्च के बाद जब ये फिर से चलना आरंभ होगा तो जिन लोगों में अभी ज्यादा गर्मी निकल रही है, ये गर्मी 10 मार्च के बाद अपने आप शांत हो जाएगी। योगी ने कहा कि यहां जनमानस के उत्साह को देखते हुए मैनपुरी की चारों सीटों पर भाजपा विजय पताका फहराएगी, यह विश्वास उन्हें हो गया है। उन्होंने कहा कि करहल में अपनी करारी हार को देखते हुए सपा के लोग बौखला गए हैं। भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुआ हमला उनकी बौखलाहट का नतीजा है। भाजपा के प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सपा की चूलें हिला दी है।

Related Articles

Back to top button