Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

65 यूनिट खून के साथ ही व्हील चेयर व स्टेÑचर भी मिले लोहिया संस्थान को

अमृत महोत्सव के अवसर पर

लखनऊ। अमृत महोत्सव के अवसर पर लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक में जरूरतमंद मरीजों को बिना डोनर खून उपलब्ध हो रहा है, वहीं रविवार को पुलिस मित्र परिवार के तत्वावधान में संपन्न स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों द्वारा 65 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इतना ही नहीं, पुलिस मित्र द्वारा 5 व्हील चेयर,एक स्टेÑचर व अन्य लोगों द्वारा 4 स्टेÑचर डोनेट किये गये। शिविर का उद्घाटन संस्थान निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद एवं आईजी कविन्द्र प्रताप सिंह और जेपीसी निलब्जा चौधरी ने फीता काटकर किया।

 

रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया
लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लाक में स्थित ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.वीके शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिन, रविवार व सोमवार को मरीजों को बिना डोनर खून उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ पुलिस मित्र द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, शिविर में करीब 125 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया, 65 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें 8 लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए उपर्युक्त नही पाया गया इसके अलावा अन्य सभी को सूचीबद्ध कर लिया गया है, जो कि जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन के लिए आॅन काल उपलब होंगे। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में पुलिस परिवार के मार्गदर्शक जितेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा सीएमएस डॉ.राजन भटनागर, डॉ.एपी जैन आदि शिक्षक मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button