Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रभात फेरी

मदरसों, विद्यालयों के बच्चों द्वारा तिरंगा झंडा ध्वज लगाया

लखनऊःप्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज सुबह अटल चौक, हजरतगंज में 15 अगस्त को होने वाले राष्ट्रगान और इस दौरान निकलने वाली प्रभात फेरी का निरीक्षण किया और कल 15 अगस्त को सभी चौराहों पर प्रातः 8:59 पर होने वाले राष्ट्रगान के रिहर्सल में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर, लौह पुरुष राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल  की मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया और राष्ट्रीय ध्वज लगाया।
इस दौरान ए के शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश तिरंगा में हो चुका है। राष्ट्रभक्ति की यह लहर सभी गांव, कस्बों, शहरों, सभी संस्थानों, सभी समाजो व वर्गों में दौड़ रही है। उन्होंने आज हजारों की संख्या में कई मदरसों, विद्यालयों के बच्चों द्वारा तिरंगा झंडा लेकर 15 अगस्त को निकलने वाली प्रभात फेरी के लिए हो रहे रिहर्सल में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button