Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

उद्योगों से युवा जुड़ेंगे तो मजबूत होगी अर्थव्यवस्था : आनन्दी बेन


लखनऊ। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि एसोसिएटेड चैम्बर्स आॅफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री आॅफ इण्डिया (एसोचैम) आज उत्तर प्रदेश के कुटीर लघु एवं मध्यम उद्योग को प्रतिस्पर्धात्मक रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध सोच के साथ कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

एसोचैम का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न

राज्यपाल, एसोसिएटेड चैम्बर्स आॅफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री आॅफ इण्डिया (एसोचैम) द्वारा आयोजित दो दिवसीय ट्रांसफार्मिंग एमएसएमई कॉम्पेटिटिव सम्मेलन के अंतिम दिन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को इण्डस्ट्री लगाने से पूर्व इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना जरूरी है। देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले उप्र राज्य में नैसर्गिक संसाधन भी प्रचुर हैं। प्रदेश में स्किल्ड युवाओं की भी बड़ी आबादी है, जो औद्योगिक इकाइयों के कुशलतापूर्वक संचालन के लिए उपयुक्त भी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज उद्योग केन्द्रों की स्थापना के लिए एक अनुकूल माहौल विकसित हो चुका है। राज्यपाल ने उद्योगपतियों को विश्वविद्यालयों से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि उद्योग विकास की अधिक सम्भावनाओं के दृष्टिगत वे लोग विश्वविद्यालयों में रिसर्च के विषय उपलब्ध करा सकते हैं। राज्यपाल ने एसौचेम से अपील की कि वे हर विश्वविद्यालय में उस जनपद, उस क्षेत्र के उत्पादों और उत्पादन के बारे में छात्रों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि युवाओं का उद्योगों से जुड़ाव देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा। समारोह में ‘डायरिया नेट जीरो बुलेटिन’ को भी लांच किया। एसोचैम अध्यक्ष, कुवंर शेखर विजेन्द्र ने कहा कि प्रदेश के एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस अपने यहां उद्योग के लिए रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सुविधा का विकास करें तो एमएसएमई विदेशों में भी अपना नाम कर सकेंगी। कार्यक्रम में सह-अध्यक्ष एसोचैम रवि गुप्ता, सह-अध्यक्ष रवि भटनागर तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button