Uncategorized

लोकतांत्रिक देश में सतयुग के सुमन्त सरीखे हैं ये अधिकारी

श्री रामजानकी जी महाराज न्यास, ने सुमन्त सम्मान से सम्मानित किया सीएमओ , एसडीएम व पीजीआई के डाक्टर को

लखनऊ। अपने लोकतांत्रिक देश में ये अधिकारी ही, सतयुग में रामराज के सुमन्त की •ाूमिका में हैं। यही वजह है प्रदेश में रामराज की परिकल्पना साकार हो रही है। यह बात सोमवार को श्री रामजानकी जी महाराज न्यास के ट्रस्टी प्रमुख तारा शंकर पाण्डेय ने, सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल, एसडीएम मोहनलालगंज डॉ.शुभी  सिंह व पीजीआई के डॉ.तन्मय घटक को, सुमन्त सम्मान प्रदान करते हुए कही।

सिठौली कलां स्थित श्री रामजानकी मंदिर, ठाकुरदृारा परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में श्री पाण्डेय ने सीएमओ , एसडीएम व पीजीआई के डॉक्टर को पुष्पों की माला, राम चरित मानस की और एक-एक अंग वस्त्र और सुमन्त सम्मान देकर सम्मानित किया। हजारों की भीड़ में श्री पाण्डेय ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि व्यस्त दिनचर्या में भी  हम ग्राम वासियों के मध्य पहुंचे , अधिकारियों की संवेदनशीलता ही है। सुमन्त सम्मान के संबन्ध में श्री पाण्डेय ने बताया कि हम सब के आराध्य प्र•ाु श्री राम की प्रेरणा से ही, ट्रस्ट द्वारा दक्ष अधिकारियों को अलंकिृत करने का निर्णय लिया गया है। एसडीएम डॉ.शुभी सिंह का मान्यार्पण करुणेश्वार सर्वोदय संस्थान की उपाध्यक्ष श्रीमती पिंकी पाण्डेय ने माल्यार्पण किया। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा का दिनेश चन्द्र बाजपेई ने माल्यार्पण किया, अंग वस्त्र व राम चरित मानस का सौपकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान विपिन यादव ने तहसीलदार व बीडीओ संजीव गुप्ता का मान्यार्पण किया । कार्यक्रम का संचालन भारत सिंह ने किया और आयोजकगणों में रविशंकर बाजपेई, प्रमोद पाण्डेय, गणेश व शिवम पाण्डेय आदि ने अतिथि अधिकारियों का स्वागत किया ।

Related Articles

Back to top button