Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

लोहिया हॉस्पिटल व संस्थान का शुल्क एक समान होगा

लखनऊ। लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में मुफ्त इलाज बंद होगा। इसके साथ ही मरीजों को इलाज के एवज में शुल्क चुकाना होगा। मरीजों को ओपीडी से लेकर भर्ती तक की फीस अदा करनी होगी। ऐसे में गरीब मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। हॉस्पिटल ब्लॉक में मुफ्त इलाज बंद करने संबंधी आदेश अभी तक संस्थान में नहीं पहुंचा है। अधिकारियों का कहना है कि आदेश मिलने के बाद हॉस्पिटल ब्लॉक व संस्थान का शुल्क एक समान लागू हो जाएगा।


अभी लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में एक रुपये के पर्चे पर मरीजों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। जांच से लेकर भर्ती शुल्क मरीजों को चुकाना होगा। पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी शुल्क भी मरीजों को चुकाना होगा। हॉस्पिटल ब्लॉक में रोजाना डेढ़ से दो हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। जबकि संस्थान के सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में इलाज के एवज में मरीजों को शुल्क चुकाना पड़ रहा है। संस्थान प्रशासन ने बीते दिनों शासन को हॉस्पिटल ब्लॉक व सुपर स्पेशियालिटी विभाग में शुल्क की एक व्यवस्था लागू करने प्रस्ताव सौंपा था। जिसे शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी इमरजेंसी सेवाएं फ्री होंगी, जबकि ओपीडी से भर्ती होने वाले मरीजों को शुल्क चुकाना होगा

Related Articles

Back to top button