Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

सिविल अस्पताल में मरीजों को अब मोबाइल पर ही खून की जांच रिपोर्ट मिलना हो गई शुरू

  • जांच रिपोर्ट मरीज के मोबाइल पर ही लिंक मैसेज करके भेज दी जाती है

लखनऊ। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल)अस्पताल प्रशासन मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने को अग्रसर है। अधिक से अधिक मरीजों को भर्ती करने के लिए जहां पर इमरजेंसी से मरीजों को वार्डो से अतिशीघ्र शिफ्ट किया जा रहा है वहीं पैथालॉजी में जांच कराने वाले मरीजों को आॅन लाइन जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने लगी है। दूर दराज के मरीजों को रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए अस्पताल नही आना पड़ रहा है।

मरीज या तीमारदार को खून की जांच रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल जाने की जरुरत नहीं

हजरतगंज स्थित सिविल अस्पतला में निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने बताया कि मरीजों और तीमारदारों की सुविधा में आॅन लाइन जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने की सुविधा शुरु की गई है। इससे अस्पताल में अनावश्यक भीड़ नही लगेगी। इसके अलावा मरीजों को जांच रिपोर्ट खोने का संकट भी खत्म हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मरीज के मोबाइल पर ही लिंक मैसेज करके भेज दी जाती है। उस लिंक को क्लिक करने पर आॅप्सन आता है और रिपोर्ट क्लिक करने पर खुल जाती है। जिसे मरीज उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हंै। एमएस डॉ. एस आर सिंह ने बताया कि खून का नमूना लेते समय मरीज के पर्चे पर मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करवाया जाता है। जो नंबर दर्ज होता है। उस पर ही खून की जांच संबंधित लिंक भेजा जाता है। उस लिंक से मोबाइल पर ही रिपोर्ट मिल जाती है।

Related Articles

Back to top button