Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

मतदान के दूसरे दिन सकून में दिखे प्रत्याशी व कार्यकर्ता


लखनऊ। राजधानी में विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद अगले दिन गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली। किसी ने परिवार के साथ दिन बिताया तो कुछ प्रत्याशी क्षेत्र में भी गए और कार्यकतार्ओं के साथ समय व्यतीत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कई प्रत्याशियों ने सुबह देर से उठकर, परिवार के साथ चाय ली और समाचार पत्रों में सुर्खियों का आनन्द लिया। कुछ प्रत्याशी व कार्यकर्ता लखनऊ महानगर कैसर बाग कार्यालय भी पहुंचे। कैंट विधानसभा सीट प्रत्याशी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने घर पर परिवार के साथ दिन व्यतीत किया और मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ गपशप भी की।

महानगर कार्यालय में गपशप की

लखनऊ महानगर की 6 विधानसभाओं की चुनाव की कमान संभाल रहे महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा थकान के बावजूद प्रसन्न और हलके मूड में नजर आए। महानगर कार्यालय में पहुंचने वालों में पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीता अग्रवाल, अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष विपिन सोनकर,युवा मोर्चा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी खुर्शीद आलम पश्चिम विधानसभा सोशल मीडिया प्रमुख जय गुप्ता, दीपू शुक्ला, शिवेंद्र मिश्रा, अंकित गुप्ता, भूमिका कक्कड़, सुधांशु शर्मा आदि तमाम लोग थे। सभी प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी विधानसभा में चुनावी गतिविधियों पर चर्चा की और जनसंपर्क, सभाओं और मतदान के समय आम जनता से प्राप्त हो रहे भारी समर्थन व रुझान से एक दूसरे को अवगत कराया। मुकेश शर्मा ने सभी कार्यकतार्ओं द्वारा चुनाव में की गई कड़ी मेहनत की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button