Uncategorizedमनोरंजनलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

टाटा जयंती पर 75 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ, लगाये गये वृक्ष


लखनऊ। टाटा मोटर्स के संस्थापक जमशेदजी टाटा की जयंती के अवसर पर टाटा मोटर्स चिनहट में 65 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 75 टाटा कर्मियों ने ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के हेड विजय मेनन समेत संस्थान की निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.वीके शर्मा ने, 50 से अधिक बार ब्लड डोनेशन करने वालों को सम्मानित भी किया। परिसर में ही टाटा मोटर्स के हेड विजय मेनन ने वृक्षारोपण किया।

50 से ज्यादा बार स्वैच्छिक रक्तदान किया है

टाटा मोटर्स चिनहट परिसर में गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर में संस्थान निदेशक ने टाटा कर्मी पीके सिंह,सुशील कुमार व दिनेश कुमार समेत कई लोग, जिन्होंने 50 से ज्यादा बार स्वैच्छिक रक्तदान किया है,को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स की लाइफ 5 दिन होती है, जिनकी जरूरत डेंगू, कैंसर व ब्लीडिंग के मरीजों में पड़ती है। इसलिए समाज के स्वस्थ्य व्यक्तियों को स्वैच्छिक रक्तदान में भागीदारी करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स की उपलब्धता बनाये रखने के लिए, लोहिया संस्थान का ब्लड बैंक प्लेटलेट डोनेशन के लिए राज्य दाता पंजीकरण शुरू करेगा। इस अवसर पर एचआर हेड मोहनराव, वर्कर यूनियन श्याम सुंदर सिंह, डॉ रोहित श्रीवास्तव और डॉ.जी ए मालिक, प्रभारी ब्लड बैंक डा. वी के शर्मा व डा तृप्ति भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button