Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी करने जा रही है :: राजीव शुक्ला

कांग्रेस के तीन प्रचार गीतों को राजीव शुक्ला ने किया जारी

लखनऊ। आगामी 7 मार्च को चुनाव खत्म हो रहे हैं, इसके बाद सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी करने जा रही है। यह बढ़ोत्तरी पेट्रोल में 20 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 15 रुपये प्रति लीटर करने की तैयारी है। यह बात कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजीव शुक्ला ने, महंगाई और पेट्रो उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर चिंता ब्यक्त करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ाने पर सरकार तर्क देगी कि यूक्रेन में रूस के हमले की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, इसलिए हमें भारत में बढ़ाना पड़ रहा है।

क्रूड आॅयल की बढ़ी कीमतों का भार केन्द्र सरकार वहन करे केंद्र सरकार

कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता मे राजीव शुक्ल ने कहा कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना, जनता के ऊपर एक बहुत बड़ी मार होगी। उन्होंने कहा कि हम क्रूड आॅयल को अपना पैमाना मानते हैं, अभी वह 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। कांग्रेस की सरकार थी, तब क्रूड आॅयल प्रति बैरल 120 डॉलर तक गया था। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने उस समय भी 68 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 58 रुपये प्रति लीटर डीजल जनता को दिया। राजीव ने कहा कि इस यूक्रेन संकट के बहाने से भाजपा सरकार डीजल पेट्रोल की दरों में भारी बढ़ोतरी करना चाहती है हमारा सुझाव है कि वृद्धि बिल्कुल ना की जाय और उस भार को केंद्र सरकार खुद ही वहन करे। इस मौके पर राजीव शुक्ल ने उप्र कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद मिश्रा द्वारा प्रोड्यूस कराए गए कांग्रेस के तीन प्रचार गीतों को जारी किया।

Related Articles

Back to top button