अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

सपा खुलकर टिकटें क्यों नहीं बांट पा रही है : अनुराग ठाकुर

भ्रम न पाले, न आएंगी मायावती और न आएंगे अखिलेश

लखनऊ। अपराधिक छवि वाले नेता कभी गरीबों का उत्थान नहीं कर सकते। जो टोटी चुराते हैं, वह रोटी क्या देंगे। मोदी और योगी सरकार ने बहुत कुछ करके दिखाया है , आगे भी करके दिखाएंगे। यूपी में विकास चारों ओर है, बीजेपी ट्रिपल सेंचुरी लगाने की ओर है। नो कंफ्यूजन, नो मिस्टेक, न आएंगी मायावती, न आएंगे अखिलेश। यह बात शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा उप्र सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कही।

कई गुना ज्यादा विकास सीएम योगी ने किया है
श्री ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव ने शायद ही कोई ऐसा अपराधी, दंगाई और माफिया को छोड़ा है, जो उनकी सूची में न हो। जो रह गए थे, उनका साथ लेने में सहयोगी दल लगे हैं। ऐसे लोगों को जनता कभी स्वीकार नहीं करने वाली। उन्होंने कहा कि सपा खुलकर टिकटें क्यों नहीं बांट पा रही है, क्योंकि जब पहली लिस्ट आई, तो एक जेल वाला था, दूसरा बेल वाला था। बीच में भी जितने टिकटें आईं, उनकी भी यही हालत थी। कांग्रेस, सपा, बसपा में यह बौखलाहट, घबराहट और डगमगाहट इसलिए दिखती है, क्योंकि जमीन पर कुछ किया नहीं, जब उनकी सरकार थी। सीएम योगी ने कल तुलना करके बताया, कई गुना ज्यादा विकास सीएम योगी ने किया है।

अब टिकटें बदलने का काम भी हो रहा
केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आज गर्व के साथ कह सकते हैं, प्रदेश को गुंडा राज, माफिया राज मुक्त भाजपा ने किया है। बहू-बेटियों को सम्मान और सुरक्षा का अधिकार मिला है। जहां एक ओर भाजपा की ओर से एक के बाद एक नामांकन हो रहें है। वहीं, अखिलेश यादव चोरी छिपे, छुप छुपकर टिकटें देने का जो काम कर रहें हैं। गठबंधन में दरारें नजर आती दिख रही हैं।

Related Articles

Back to top button