अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

आपका नेतृत्व करने को अनपढ़ और अशिक्षितों के भरे पर्चे

करोड़पति व अरबपति ही नहीं,चुनाव मैदान में 15 % अशिक्षित और 12 प्रत्याशी साक्षर भी नहीं हैं

लखनऊ। उप्र विधानसभा का चुनाव करोड़पति और अपराधी छवि वाले प्रत्याशियों के बीच का चुनाव बन चुका है। पहले चरण की 58 सीटों पर कुल 623 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के दौरान जमा किये शपथ पत्रों में 615 प्रत्याशियों में, 48 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं, हलांकि इनमें कुछ तो अरबपति भी अर्थात 100 करोड़ से अधिक की मिलिकियत रखते हैं। वहीं दूसरी ओर 15 प्रतिशत प्रत्याशी अशिक्षित मिले, जिन्होंने पांचवी तक भी शिक्षा नही प्राप्त की है। इन्ही प्रत्याशियों में कोई न कोई सदन में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा। उक्त जानकारी बुधवार को उप्र इलेक्शन वाच एसोसिएशन के अनिल शर्मा और संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में दी।

धनवान उम्मीदवारों पर ज्यादा विश्वास

श्री शर्मा ने बताया कि राजनैतिक दल धनवान उम्मीदवारों पर ज्यादा विश्वास करती हैं, प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 615 उम्मीदवारों में से 280 (48%) करोड़पति उम्मीदवार हैं। करोड़पति उम्मीदवारों में आरएलडी के 29 में से 28 (97%)बीजेपी के 57 में से 55 (97%) बीएसपी के 56 में से 50 (89% ) एसपी के 28 में से 23 (82%) कांग्रेस के 58 में से 32 (55%) और आप पार्टी के 52 में से 22 (42%) उम्मीदवार करोड़पति हैं । औसतन संपति देखे तों, समाजवादी पार्टी के 28 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.23 करोड़ है, बीजेपी के 57 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12.01 करोड़ है। वहीं आरएलडी के 29 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.32 करोड़ है, बीएसपी के 56 उम्मीदवारों की संपत्ति 7.71 करोड़ है व कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.08 करोड़ है । इसके अलावा आप पार्टी के 52 उम्मीदवारों की संपत्ति 1.12 करोड़ है। व्यूरो

अरबपति प्रत्याशी
करोड़पति प्रत्याशियों में अमित अग्रवाल मेरठ कैंट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 148 करोड़ है। मथुरा में बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा की संपत्ति 112 करोड़ है। बुलंदशहर के सिकंदराबाद विधानसभा से सपा प्रत्याशी राहुल यादव की संपत्ति 100 करोड रुपए हैं।
शैक्षिक योग्यता
प्रथम चरण में 15 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता आसाक्षर घोषित की है, और 12 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित ही नहीं की है। इसके अलावा 39% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वी से 12वी के बीच घोषित की है जबकि 49% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है । इसके अलावा 38 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button