उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

भाजपा ने गौवंश को छुट्टा जानवर की श्रेणी में खड़ा कर दिया: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ। भाजपा की वजह से ही प्रदेश की सड़कों पर 4-5 लाख छुट्टा पशु घूम रहें हैं। भाजपा की राजनीति की वजह से गौवंश को पूरे प्रदेश में छुट्टा जानवर की श्रेणी खड़ा कर दिया है। जिसकी वजह से प्रदेश के किसान परेशान हैं दूसरी तरफ गौशालाओं में गौवंश भूख-प्यास से दम तोड़ रहें हैं। छुट्टा जानवरों की विकराल स्थिति है कि किसान खेती छोड़ने पर विचार कर रहें हैं। यह बात सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में मीडिया चैयरमैन नसीमुददीन सिद्दीकी ने पत्रकार वार्ता में दी।

किसान खेतों की तारबंदी करने पर मजबूर हैं

श्री सिद्दीकी ने कहा है कि उप्र में बीते 5 साल से किसान अपने खेतों में फसलों को बचाने का काम कर रहा है। बावजूद इसके छुट्टा जानवरों से फसल सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि बांदा, उन्नाव, अमेठी, हमीरपुर, कन्नौज जैसे उनके जिलों में पशु शेड न होने, पशुओं के भीगने यहां तक कि पशुओं को जिंदा दफनाने तक की घटनाएं सामने आती रही हैं। लेकिन सरकार ने न तो कहीं कोई ठोस कदम उठाया और न ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गई। श्री सिद्दीकी ने कहा कि आज छुट्टा जानवरों के आतंक से बचने के लिए किसान खेतों की तारबंदी करने पर मजबूर हैं। एक बीघे की तारबंदी का खर्च 2-3 हजार रुपये के आसपास आता है, जो फसल उत्पादन की लागत से अलग है। बड़े किसानों को तो थोड़ी आसानी है लेकिन छोटी जोत के गरीब किसानों के पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपने खेतों की तारबंदी कर सकें।

Related Articles

Back to top button