उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

लाइफ सेविंग विशेषज्ञ चिकित्सक तैयार करेगा केजीएमयू : डॉ.हैदर अब्बास

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग, पोस्टडॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स (पीडीसीसी इन रिससिटे)िका प्रशिक्षण देगा। एक वर्षीय इस कोर्स में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को जीवन रक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। यह निर्णय, केजीएमयू की फैकल्टी बोर्ड आॅफ मेडिसिन की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

उक्त जानकारी देते हुए इमरजेंसी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.हैदर अब्बास ने बताया कि इमरजेंसी में दुर्घटना ग्रस्त अतिगंभीर मरीजों का आना होता है। मरीजों की जीवन रक्षा के लिए विभिन्न विभागों का संयुक्त प्रयास किया जाता है, इसके बावजूद दुर्घटना के बाद एक घंटे के अंदर या गोल्डन आॅवर मे बेहतर चिकित्सा मिल जाये तो तमाम मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उक्त कार्य इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में किया जाता है। उक्त विशेष प्रशिक्षण पीडीसीसी, रिससिटेटिव इमरजेंसी मेडिसिन में कराया जायेगा। डॉ.अब्बास ने बताया कि प्रतिवर्ष दो सीट पर, पीजी स्टूडेंट्स को प्रवेश मिलेगा, एक वर्षीय कोर्स के बाद उक्त चिकित्सक इमरजेंसी मेडिसिन में लाइफ सेविंग के विशेषज्ञ चिकित्सक माने जायेंगे। यहां के अलावा पीजीआई लखनऊ में भी दो सीट पर, संचालित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button